logo

फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचा भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर पानी पहुंचाने

फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचा भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर पानी पहुंचाने


डिंडोरी में भाजपा मंडल अध्यक्ष को खुश करने के लिए नगर परिषद के अधिकारी ने दस किलोमीटर दूर उनके घर पानी भरने के आपातकालीन वाहन फायरविग्रेड ही भेज दिया।
चापलूसी में नगर परिषद के अधिकारी यह भी भूल गए कि देश भर में आचार संहिता अभी लागू है।बीजेपी नेता के घर फायर ब्रिगेड वाहन से पानी सप्लाई करने का मामले में कांग्रेस ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं ।
आपको बता दें कि बीते 25 अप्रैल को बीजेपी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर की बेटी का विवाह हुआ था और नगर परिषद के अधिकारी चार दिनों से चोरी छिपे नगर परिषद के टैंकरों से पानी पहुंचा रहे थे
लेकिन हद तो तब हो गई जब फायर ब्रिगेड वाहन जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर बीजेपी नेता लक्ष्मण ठाकुर के घर पानी सप्लाई करने पहुँच गया।
बीजेपी नेता के घर फायर ब्रिगेड वाहन से पानी सप्लाई करने की खबर मिलते ही जागरूक लोगों द्वारा मोबाइल से तस्वीरें बना ली गई तो वहीं जब इस मामले में नगर परिषद के सीएमओ सत्येंद्र सालवार से जब हमने बात की तो साहब पहले तो मामले से अंजान बनते हुए नज़र आये और फिर जब हमने उन्हें तस्वीरें दिखाई तो वे जांच व कार्यवाही की बात कर अपनी ज़िम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए नजर आये।
फायर ब्रिगेड के वाहन चालक ने बताया की वो अधिकारी के आदेश पर आग बुझाने के बजाय पानी की सप्लाई करने आया है।

182
9427 views